ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगौशाला में अव्यवस्था देख डीएम नाराज

गौशाला में अव्यवस्था देख डीएम नाराज

गौशाला में अव्यवस्था देख डीएम नाराज

गौशाला में अव्यवस्था देख डीएम नाराज
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 01 Sep 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। डीएम ने गोशाला में गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय 145 गौवंशों के संरक्षित होने के की जानकारी दी गई। डीएम ने मौके पर गौशाला में गंदगी पाए जाने पर अफसरों से कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। गौशाला में गौवंशों के चारा खाने हेतु नाद, पानी की होदी की व्यवस्था नही कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने गौशाला के प्रभारी अधिकारी व सफाई निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व से बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिसमे अभी तक गौशाला में खाने की नाद नही बनवाये जाने। पानी की होदी नही बनाये जाने तथा कार्यो के लिए धनराशि रिलीज न किये जाने के कारणों की जांच करने।गोशाला में साफ़ सफ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं होने। गौवंशों के संबंध में गौशाला में रजिस्टर उपलब्ध होने की जांच एवं पिछले तीन महीने में मृत गोवंश एवं मौत के कारण के विषय में जानकारी देने को कहा। डीएम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें