डायट प्रशिक्षुओं ने खेलों में दिखाया दमखम
Bulandsehar News - नगर के डीएम रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षओं के बीच जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में खो खो, रस्साकसी और लेमन रेस जैसे खेल शामिल थे। डीएलएड...

नगर के डीएम रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में डीएलएड प्रशिक्षओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डायट प्रवीण कुमार उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं का संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के जीवन में खेल काफी जरूरी हैं। खेलों में छात्रों के सामने काफी अवसर हैं और सरकार खेलों को ज्यादा बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता डीएलएड 2023 बैच व 2024 की छात्राओं के बीच खेली गई। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खो खो, रस्साकसी और लेमन रेस खेलों का आयोजन किया गया।
खेल प्रभारी व डायट प्रवक्ता डा. ललित यादव ने बताया कि खो-खो में डीएलएड 2024 की छात्राओं ने ट्रॉफी जीती। रस्साकसी में डीएलएड 2023 की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए विजयी प्राप्त की। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक सचिन, संजय कौशिक, रजनी, विजय और दीपक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




