सीएमओ ने छात्रों को डिप्थीरिया की वैक्सीन लगाई
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में डिप्थीरिया की वैक्सीन लगाई गई। सीएमओ डॉ विनय कुमार ने छात्रों को वैक्सीन लगाकर जागरूक किया। स्कूल में आयोजित शिविर में 230 छात्रों को वैक्सीन दी गई। इस मौके पर...
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में डिप्थीरिया की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सीएमओ ने भी छात्रों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एनके मित्तल ने बताया कि स्कूल में डिप्थीरिया की वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में सीएमओ डॉ विनय कुमार और एसडीएम खुर्जा पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिप्थीरिया वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सीएमओ ने छात्रों को वैक्सीन भी लगाई। करीब 230 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर राजीव बंसल, डिप्टी मैनेजर विक्की अग्रवाल और कोषाध्यक्ष डॉ बकुल तायल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।