ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरडिबाई पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात बदमाश दबोचे

डिबाई पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात बदमाश दबोचे

डिबाई पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया...

डिबाई पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात बदमाश दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 18 Feb 2020 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

डिबाई पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की 9 बाइक और एक कटी हुई बाइक बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एनसीआर क्षेत्र से कई वाहन चुराना कबूला है।मंगलवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि बीती रात डिबाई कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भंवरपाल सिंह ने एक सूचना पर जहांगीराबाद रोड पर किड्डा का नंगला तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद नगला किड्डा की तरफ से तीन बाइकों पर पांच लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुभाष उर्फ जग्गा पुत्र नन्नू सिंह निवासी गांव शहीदगंज(डिबाई), अजय पुत्र हरवीर सिंह निवासी गांव मौहम्मदपुर खुर्द(छतारी), टिंकू पुत्र भूरा सिंह निवासी गांव मुरादपुर(अहमदगढ़), नरेश पुत्र शंकरलाल एवं रवि कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी गांव चैगानपुर(डिबाई) के रूप में हुई। जांच में आरोपियों के पास से बरामद तीनों बाइक चोरी की निकलीं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर छतारी के गांव मोहम्मदपुर खुर्द में दबिश देकर आरोपी अजीत उर्फ मुक्की पुत्र ओमपाल को दबोच लिया। उसके घेर से चोरी की अन्य छह बाइक और एक कटी हुई बाइक बरामद हुई। पुलिस ने घेर से गिरोह के एक अन्य सदस्य देशराज सिंह पुत्र नेमसिंह को भी पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर हैं। बरामद बाइकों में से तीन बाइक डिबाई, रामघाट एवं अनूपशहर तथा एक बाइक को हरियाणा के गुड़गांव क्षेत्र से चुराया गया था। अन्य वाहनों को गाजियाबाद, नोएडा एवं एनसीआर के अन्य क्षेत्रों से चुराए जाने का पता चला है।बैंक और मैरिज होम के बाहर से चुराते थे वाहनपकड़े गए आरोपियों द्वारा गेस्ट हाऊस, बैंक, मैरिज होम आदि स्थानों से वाहनों को चुराया जाता था। वाहन खड़ा होते ही कुछ ही मिनटों में आरोपी उसे चुराकर फरार हो जाते थे। वाहनों को चोरी कर उसकी नंबर प्लेट बदलकर वाहनों को कटवाकर बेच दिया जाता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें