ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरमांग पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

मांग पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन रविवारर को नगर के डीएवी इंटर कॉलेज में किया...

मांग पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 14 Nov 2021 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन रविवारर को नगर के डीएवी इंटर कॉलेज में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूपेश कुमार राणा ने कहा की शासन स्तर से कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा की योग्यताधारी कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति की जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाई जाए। मांग पूरी न होने पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में रोष है। लखनऊ पहुंचकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और रैली की जाएगी। बैठक में जिला मंत्री व प्रदेश मंत्री संजीव कुमार सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष डिगंबर सिंह, भूप सिंह, लवकुश, देशराज सिंह, विजय सिरोही, प्रकाश चंद, योगेंद्र पाल सिंह, राकेश, बसंतपाल, महेंद्र कुमार, धीरेंद्र पाल सिंह, अजय, सचिन और दिव्यांश मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें