ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरफ्लाइओवर पर डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

फ्लाइओवर पर डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के जेवर रोड स्थित फ्लाइओवर पर लाइट लगवाने और दोनों तरफ डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही मांग...

फ्लाइओवर पर डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 01 Nov 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

खुर्जा। संवाददाता

खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के जेवर रोड स्थित फ्लाइओवर पर लाइट लगवाने और दोनों तरफ डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी है।

रविवार को जंक्शन क्षेत्र के कुछ लोग एकत्रित हुए। जहां उन्होंने कहा कि ओवरव्रिज पर लाइट के लिए पोल लगाए थे। बावजूद इसके अभी तक उनमें विद्युत सप्लाई शुरू नहीं की गई। उक्त लाइटों को चोरों ने चुरा लिया। कारणवश शाम को होते ही अंधेरा छा जाता है। जिसके चलते लोगों को रास्ता निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसे में लोगों  की मौत भी हुई है। जिससे गुस्साए लोगों ने लाइट लगवाने और डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राहुल, सचिन, हरपाल, सलीमुद्दीन, यामसाद, राजकुमार, सुरेश, अनुज, वीरेंद्र आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें