भाकियू चढूनी का बिजलीघर पर प्रदर्शन
खुर्जा क्षेत्र के जंक्शन स्थित बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी किसानों की...
खुर्जा क्षेत्र के जंक्शन स्थित बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी किसानों की समस्या को लेकर जंक्शन फीडर पर गए थे। आरोप है कि जहां तैनात एक कर्मी ने उनके साथ अभद्रता की।
जिसका स्थानातंरण करने, बिजली आपूर्ति पूरी करने, जंक्शन पर 440 केवी की केबिल डलवाने, शिव कालोनी में गोशाला के निकट केबिल खींचवाने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। साथ ही अपनी मांगों को लेकर उन्होंने बिजली घर पर धरना दिया। जिसके बाद अधिशासी अभियंता संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी विष्णु सिंह, पवन कुमार, प्रमोद, चंद्रपाल, नरेश कुमार, राजेश, जसवंत सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।