ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरडीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

डीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

तहसील खुर्जा के गांव जाहिदपुर कलां निवासी दीपक पुत्र चतरपाल सिंह ने डीएम कार्यालय में एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में दीपक ने बताया कि...

डीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 21 Jan 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील खुर्जा के गांव जाहिदपुर कलां निवासी दीपक पुत्र चतरपाल सिंह ने डीएम कार्यालय में एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में दीपक ने बताया कि गांव में वह चार बीघा कृषि भूमि का मालिक है। उसके पिता भूमि पर कृषि करते थे। उनके निधन के बाद वह अपनी माता के साथ खेती करने लगे। खेत अधिक दूर होने के कारण अन्य लोगों को लगान पर दे दिया था। अब गांव के चार लोगों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। कई बार जमीन खाली करने को कहने के बाद भी आरोपित जमीन नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही आरोपियों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। तहसील में कई बार शिकायत करने के बाद भी तहसील प्रशासन जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवा पा रहा है। दीपक ने डीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

------------

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें