डीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
तहसील खुर्जा के गांव जाहिदपुर कलां निवासी दीपक पुत्र चतरपाल सिंह ने डीएम कार्यालय में एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में दीपक ने बताया कि...

तहसील खुर्जा के गांव जाहिदपुर कलां निवासी दीपक पुत्र चतरपाल सिंह ने डीएम कार्यालय में एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में दीपक ने बताया कि गांव में वह चार बीघा कृषि भूमि का मालिक है। उसके पिता भूमि पर कृषि करते थे। उनके निधन के बाद वह अपनी माता के साथ खेती करने लगे। खेत अधिक दूर होने के कारण अन्य लोगों को लगान पर दे दिया था। अब गांव के चार लोगों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। कई बार जमीन खाली करने को कहने के बाद भी आरोपित जमीन नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही आरोपियों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। तहसील में कई बार शिकायत करने के बाद भी तहसील प्रशासन जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवा पा रहा है। दीपक ने डीएम से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
------------
