मिशन एडमिशन : कटऑफ न आने से कॉलेजों में पिछड़ रहा सत्र
Bulandsehar News - चौधरी चरण सिंह विवि में यूजी प्रवेश के लिए पहली कटऑफ अब तक जारी नहीं हुई है। 18 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन कटऑफ की अनुपस्थिति से प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है। विवि ने सोमवार तक...

चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में यूजी में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ न आने के कारण सत्र काफी पिछड़ रहा है। जिले से बीए, बीएससी एवं बीए में प्रवेश लेने के लिए करीब 18 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, इनमें सबसे ज्यादा एडेड डिग्री कॉलेजों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। विवि द्वारा अभी पहली कटऑफ जारी नहीं की है, ऐसे में छात्र प्रवेश के लिए कॉलेजों में भटक रहे हैं। विवि ने शिवरात्रि के बाद पहली कटऑफ घोषित करने का छात्रों का आश्वासन दिया है, मगर इसमें भी दो दिन बीत चुके हैं और कटऑफ आने की तिथि का कोई अता-पता नहीं है।
अधिकांश कॉलेजों ने कटऑफ न आने के नोटिस कॉलेजों के बाहर चस्पा कर दिए हैं। यूपी, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद विवि ने रजिस्टे्रशन प्रक्रिया को शुरू करा दिया था। तीनों बोर्ड के छात्रों द्वारा विवि की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं, करीब दो माह से अधिक का समय होने के बाद भी विवि ने पहली कटऑफ जारी नहीं की है। कॉलेजों की मानें तो कटऑफ न आने के कारण यूजी प्रथम वर्ष का सत्र काफी देरी से शुरू होगा, क्योंकि दो माह तो प्रवेश प्रक्रिया में लग जाएंगे, यदि सीटें खाली रहीं तो कॉलेज फिर ओपन मेरिट से अपने यहां पर प्रवेश करेंगे। बताया गया विवि अब यदि प्रवेश में देरी करता है तो फिर दीपावली तक कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश होंगे। ------- एडेड कॉलेजों में दस हजार रजिस्ट्रेशन जिले में एडेड कॉलेजों की संख्या 12 है और इनमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएएसी कृषि में 14 हजार के आस-पास छात्रों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। एडेड के अलावा तीन कॉलेज राजकीय हैं। कॉलेजों में जितने रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, उतनी इनमें सीटें नहीं हैं ऐसे में एडेड कॉलेजों में प्रवेश को लेकर ज्यादा मारा-मारी रहेगी। बताया जा रहा है विवि सोमवार तक प्रवेश के लिए पहली कटऑफ घोषित कर सकता है। प्राइवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है। कटऑफ में देरी के कारण प्रवेश प्रकि्रया इस बार काफी लंबी खींचेगी। कोट --- विवि की वेबसाइट पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं। कटऑफ को लेकर अभी विवि से कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। शायद सोमवार तक विवि कटऑफ जारी कर देगा। इसके बाद ही कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। प्रवेश को लेकर कॉलेजों में सभी तैयारियां पूरी हैं। -डॉ. अंशु बंसल, प्राचार्य, गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




