आईएमए बुलंदशहर के पूर्व अध्यक्ष डा.एसके गर्ग ने लोगों से कोरोना वायरस को हराने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने की अपील की है। मंगलवार को डा.एसके गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस की कोई दवा अभी तक नहीं बनी है। ऐसे में जो भी लोग सही हो रहे हैं, उसके पीछे उनकी मजबूत इम्युनिटी ही सबसे बड़ा कारण हैं। इसी कारण लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन कर कोरोना वायरस को हराना होगा। इसके लिए घर पर बना शुद्ध भोजन, आंवला, फल, हरी सब्जियां, गुड़, दालें, शुद्ध तेल, तुलसी, आयुर्वेदिक पेय पदार्थ, दूध, दही, लस्सी, हल्दी का दूध आदि का सेवन किया जाए। एल्युमीनियम के बर्तन में खाना न बनाएं। मैदा से बनी वस्तुओं, चीनी, रिफाइंड आदि का सेवन करने से बचें।
अगली स्टोरी