जूडियो की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर 2.65 लाख रुपये की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - साइबर ठगों ने एक महिला से जूडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर 2.65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने अपनी महत्वपूर्ण कागजात और कैंसिल चैक भी भेजे थे, जिनके गलत इस्तेमाल की आशंका जताई है। पुलिस ने...

साइबर ठगों ने एक महिला को जूडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर 2.65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता के महत्वपूर्ण कागजात और कैंसिल चैक भी साइबर ठगों ने हासिल कर लिया। पीड़िता ने कागजातों के गलत इस्तेमाल की आशंका जताई है। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में शिव आवासीय कालोनी यमुनापुरम निवासी अरूणा कुमारी पत्नी वीरेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा जूडियो की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। कुछ माह बाद उन्हें फोन द्वारा फ्रेंचाइजी मिल सकने की सूचना दी गई। इसके लिए मई 2024 को उन्होंने मुंबई के ब्रांदा कुरला कॉम्प्लेक्स स्थित एचडीएफसी बैंक में आरटीजीएस के माध्यम से 2,65,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें पता चला कि साइबर ठगों द्वारा साजिश रचकर उनके रुपये ठग लिए गए हैं। पीड़िता ने बताया कि उनके द्वारा अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिटर्न की कॉपी, एक कैंसिल चैक, फोटो आदि हस्ताक्षर के साथ भी भेजे थे, जिनका गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम की मदद से मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।