लिफ्ट देकर बैग से उड़ाई नगदी व सोने-चांदी के जेवरात
Bulandsehar News - लिफ्ट देकर बैग से उड़ाई नगदी व सोने-चांदी के जेवरातलिफ्ट देकर बैग से उड़ाई व सोने-चांदी के जेवरातलिफ्ट देकर बैग से उड़ाई व सोने-चांदी के जेवरातलिफ्ट देकर

कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर कार सवारों ने दंपति को दिल्ली जाने के लिए लिफ्ट देकर बैग में रखी नगदी और सोने चांदी की जेवरात उड़ा लिए। कार सवार दंपति को पुलिस चेकिंग का भय दिखाकर सुखलालपुर तिराहे के पास उतारकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली की शकरपुर कॉलोनी निवासी नानक चंद ने बताया कि वह भारत पेट्रोलियम से मशीन ऑपरेटर के पद से सेवानिवृत हैं। गत 6 सितंबर को वह अपनी रिश्तेदारी गांव बिलसुरी से पत्नी माया देवी के साथ दिल्ली जाने के लिए सिकंदराबाद अंबेडकर पार्क के सामने बस के इंतजार में खड़े थे।
इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी और उनके जाने के बाबत पूछा। दिल्ली जाने की बात कह कर उन्हें कार में लिफ्ट दे दी। कार में पहले से दो महिला और दो पुरुष बैठे थे।जब चालक ने कार को मोड़ा तो पूछने पर बताया कि बाईपास से दिल्ली के लिए जाएंगे। सुखलालपुर तिराहे से कुछ दूर पहले चालक ने उन्हें पुलिस चेकिंग के नाम पर उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए। दंपति ने सुखलालपुर तिराहे पहुंच दिल्ली के लिए बस पकड़ी ।जब दिल्ली घर जाकर बैग खोला तो देखा कि उसमें रखी करीब 5000 की नगदी और सोने का मंगलसूत्र तथा चांदी की पाजेब गायब थी। पीड़ित नानक चंद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




