ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकोरोना ने निकाला दम, यात्री व राजस्व हुए कम

कोरोना ने निकाला दम, यात्री व राजस्व हुए कम

कोरोना महामारी की मार परिवहन निगम (रोडवेज) पर भी पड़ी है। रोडवेज बसों के फेरों, यात्रियों व राजस्व में भारी कमी आई है। यात्री व राजस्व में 40 फीसद...

कोरोना ने निकाला दम, यात्री व राजस्व हुए कम
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 11 May 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

कोरोना महामारी की मार परिवहन निगम (रोडवेज) पर भी पड़ी है। रोडवेज बसों के फेरों, यात्रियों व राजस्व में भारी कमी आई है। यात्री व राजस्व में 40 फीसद की गिरावट आई है। कोरोना काल से पहले विभिन्न रूट की बसों में जहां रोजाना करीब 10 हजार से अधिक यात्री सफर करते थे। अब यह आंकड़ा घटकर महज करीब 2 हजार रह गया है। राजस्व की बात करें तो पहले जहां बसों की टिकट की बिक्री से रोजाना लाखों रुपये की आमदनी होती थी। यह घटकर अब काफी कम हो गई है। इन दिनों रोडवेज आय के संकट से जूझ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें