ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकोरोना पॉजिटिव कपड़ा व्यापारी की मेरठ में मौत

कोरोना पॉजिटिव कपड़ा व्यापारी की मेरठ में मौत

कोरोना पॉजिटिव कपड़ा व्यापारी की मेरठ में मौत

कोरोना पॉजिटिव कपड़ा व्यापारी की मेरठ में मौत
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 09 Jun 2020 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत के प्रशासक अधिकारी ने हॉटस्पॉट इलाके को सील करने और उन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के लिये किये गए आदेशो को तीन दिन में तीन बार बदलना पड़ा। जिस कारण व्यापारियों में ईओ के खिलाफ गुस्सा है। बता दें कि औरंगाबाद में गत एक सप्ताह पूर्व प्लाईवुड व्यापारी के युवा पुत्र के कोरोना पोजेटिव पाये जाने के बाद पूरे नगर को सील कर दिया गया था।तीन दिन पहले एसडीएम सदर सदानंद गुप्ता के निर्देश पर नपा कर्मियों ने केवल 250 मीटर का इलाका चिन्हित कर उसे फिर से सील किया गया।अगले दिन ईओ ने नपा के सभागार में चेयरमैन,कोतवाल और व्यापारियों के साथ बैठक करके हाईवे पर 300 मीटर के इलाके को सील करने की घोषणा की। लेकिन दबाव ने ईओ को रात में ही घोषणा निरस्त करनी पड़ी। सोमवार को एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने सांसद डॉ.भोला सिंह के हस्तक्षेप पर हॉटस्पॉट इलाके में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराने के ईओ को आदेश दिए। ईओ मुख्तयार सिंह ने तत्काल होम डिलीवरी करने के लिये फल,सब्जी,दूध,किराना और मेडिकल स्टोर वाले करीब 10 व्यापारियों को पास जारी कर दिये।फिर मंगलवार सुबह उन्हें किन्ही कारणवश उन पासो को रद्द कर दिया।दोपहर को फिर हॉटस्पॉट इलाके के लिये पास जारी हुए। तीन दिन के भीतर नगर के एक जिम्मेदार अधिकारी को खुद का ही तीन बार आदेश बदलना पड़ा।जिस कारण नगर के व्यापारियों में खासा रोष बना हुआ है।व्यापारियों का कहना है कि ईओ के रोजाना नए नए फरमानों से व्यापारियों का मजाक बनकर रह गया है।कोट--मामला संज्ञान में है। मेरे कर्मचारियों ने फर्जी हस्ताक्षर करके आदेश जारी कर दिये हैं। मामले की जांच की जा रही है। दोषी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। - मुख्तयार सिंह, ईओ औरंगाबाद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें