ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकोरोना पॉजिटिव बंदी ने अस्थाई जेल से किया भागने का प्रयास

कोरोना पॉजिटिव बंदी ने अस्थाई जेल से किया भागने का प्रयास

नगर पुलिस द्वारा अस्थायी जेल भेजे गए एक बंदी ने बंदीरक्षक को धक्का देकर भागने का प्रयास...

कोरोना पॉजिटिव बंदी ने अस्थाई जेल से किया भागने का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 14 Sep 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

नगर पुलिस द्वारा अस्थायी जेल भेजे गए एक बंदी ने बंदीरक्षक को धक्का देकर भागने का प्रयास किया, किंतु दरवाजे से टकराकर आरोपी बंदी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में घायल बंदी की जांच में उसकी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर के गांव जटपुरा निवासी चौबल उर्फ कौशलेंद्र को बीते दिनों नगर पुलिस द्वारा किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया था। नियमानुसार आरोपी की कोरोना जांच कराकर उसे गांव दरियापुर स्थित अस्थायी जेल भेज दिया गया। तभी से आरोपी चौबल उर्फ कौशलेंद्र अस्थायी जेल में बंद था। बीती रात आरोपी बंदी चौबल ने बंदीरक्षक को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। बंदीरक्षक ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया तो आरोपी बंदी चौबल शीशे के दरवाजे से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में बंदी चौबल का उपचार करते हुए कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उसके पॉजीटिव होने का पता चला। इसका पता चलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बंदी के साथ मौजूद अन्य बंदियों एवं डयूटी करने वाले बंदीरक्षकों को जेल प्रशासन द्वारा कोरोइंटाइन कर दिया गया है।

कोट--

बंदी चौबल ने भागने का प्रयास किया था, जिसमें वह घायल हो गया। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

- ओपी कटियार, जेल अधीक्षक

-----------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें