ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसिकंदराबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 20, लोगों में दहशत

सिकंदराबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 20, लोगों में दहशत

सिकंदराबाद में कोरोना संक्रमितो की संख्या हुई 20, लोगो मे दहशत

सिकंदराबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 20, लोगों में दहशत
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 30 May 2020 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित केस सामने आने से सिकंदराबाद में संख्या 20 पर पहुंच गई,जिससे लोगों मे हड़कंप मचा हुआ है । गुरुवार को एक ही परिवार के 5 सदस्य मिलने से प्रशासन ने मोहल्ले को हॉट स्पॉट घोषित कर सील दिया था। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के केस मिलने की शुरुआत जनपद में सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव बीरखेड़ा से शुरू हुई थी। जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को संक्रमण मिला था। उसके बाद नगर और ग्रामीण क्षेत्र में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण से लोगों की संख्या 11 पर पहुंच गई। जिसमें से एक रिटायर बैंक कर्मी की उपचार के दौरान नोएडा में मौत हो गई थी ।वहीं गुरुवार को बैंक कर्मी की पत्नी को नोएडा में कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आई । उसके बाद मोहल्ला सराबागीवाड़ा की एक ही परिवार के पांच सदस्यों को भी नोएडा में पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि हुई थी। शनिवार को 3 माह की बच्ची और उसकी मां की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं मृतक रिटायर बैंककर्मी के यहां काम करने वाली महिला के पति की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिससे अब सिकंदराबाद में कोरोना से संक्रमित लोगों के मिलने की संख्या 20 पर पहुंच गई है। वहीं प्रशासन ने मोहल्लों को सैनिटाइज कराया है । लोगों के मोहल्ले में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। नगर के लोगों में एकाएक संक्रमित की संख्या बढ़ने से दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें