ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकोरोना संक्रमण बढ़ा, तीन कस्बों में बाजार बंद

कोरोना संक्रमण बढ़ा, तीन कस्बों में बाजार बंद

कोरोना संक्रमण बढ़ा, तीन कस्बों में बाजार बंद

कोरोना संक्रमण बढ़ा, तीन कस्बों में बाजार बंद
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 04 Jun 2020 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले चार दिनों में लगातार मामले बढ़े हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण शिकारपुर, सिकंदराबाद और औरंगाबाद के अधिकांश बाजार बंद कर दिये गये हैं। केस बढ़ने के कारण प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिले की स्थिति की बात करें तो फिलहाल कुल 156 पॉजीटिव, 101 हुए ठीक, 4 की मौत और 51 उपचाराधीन हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन भी 19 हो गये हैं।कोरोना पॉजीटिव केस बढ़ने के कारण प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है। सिकंदराबाद, शिकारपुर और औरंगाबाद के अधिकांश बाजार बंद कर दिये गये हैं। तीनों क्षेत्रों में कफ्र्यू जैसे हालात हैं। इन क्षेत्रों में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। संक्रमित बढ़ने के कारण प्रशासन युद्धस्तर पर इन क्षेत्रों में पॉजीटिव के संपर्क ट्रेस कर क्वारंटाइन कर रहा है। वहीं सैंपलिंग कर जांच को लैब भेजे जा रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन कोरोना की चैन तोड़ने को हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन रोजाना नई चैन बनने के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं। - क्षेत्रवासी भी दहशत में तीनों क्षेत्रों में कोरोना के केस बढ़ने के कारण क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं आसपास के ग्रामीण भी कोरोना को लेकर भयभीत हैं। लोग पूरी तरह घरों में कैद होने को मजबूर हैं। सभी की जुबां पर बस ही एक ही आस है हे-भगवान कोरोना को खत्म कर दो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें