ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर31 बंदियों समेत 52 मिले कोरोना संक्रमित

31 बंदियों समेत 52 मिले कोरोना संक्रमित

31 बंदियों समेत 52 मिले कोरोना संक्रमित

31 बंदियों समेत 52 मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 01 Sep 2020 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में मंगलवार को फिर कोरोना बम फूटा। जिला जेल में 31 बंदियों समेत 52 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 11 मरीज स्वस्थ हो गए। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2352 हो गई है। अब तक 1874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 432 मरीज सक्रिय हैं। जबकि 46 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल में 31 बंदी पॉजिटिव मिले हैँ। बुलंदशहर नगर के साठा, राजनगर, महालक्ष्मी एंक्लेव, राधानगर और आवास विकास प्रथम में 6 मरीज मिले हैं। अनूपशहर में 5, शिकारपुर, जहांगीराबाद में तीन-तीन मरीज मिले। खुर्जा में दो और डिबाई में एक मरीज मिला है। अनूपशहर न्यायालय में पांच कर्मचारी संक्रमित अनूपशहर। संवाददाता सिविल कोर्ट के पांच कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कम्प मच गया। सभी कर्मचारियों को उपचार के लिए कोविड 19 चिकित्सालय में भेज दिया गया है।नगर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल कोर्ट के कर्मचारियों का रेंडम एंटीजन टेस्ट किए गये था, जिसमें पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई। सिविल जज की ओर से जिला जज को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। अदालत परिसर व तहसील परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा हैं। नगर के मोहल्ला मदारगेट में कोरोना के अधिक मामले मिलने पर चिकित्सा विभाग द्वार सीएचसी प्रभारी डा.रमाकांत के निर्देशन में कैम्प लगाकर 20 लोगों का एंटीजन परीक्षण किया गया था, जिसमे सभी नेगेटिव पाए गये।स्याना में राजस्व निरीक्षक पॉजिटिव, एक दिन तहसील रहेगी बंदस्याना। संवाददातामंगलवार को तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) कोरोना संक्रमित हो गए। सीएचसी कार्यवाहक प्रभारी डा. आशीष विद्यार्थी ने बताया कि गांव चिंगरावठी स्थित एसडीएम कलौनी में रह रहे राजस्व निरीक्षक के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें उपचार के लिए हापुड़ भेजा गया है। तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों के सैंपल कराये जा रहे है। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि तहसील व कलौनी को सैनिटाईज करा दिया गया है। एक दिन के लिए तहसील को बंद कर दिया है। एतियात के तौर पर सभी कलौनी वासियों से घरो में रहने की सलाह दी गई है।कोट----कोरोना संक्रमित 52 मिले हैँ। 11 लोग स्वस्थ हो गए हैं।संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है। -डा.रोहताश यादव, जिला सर्विलांस अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें