ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर10 दिन में बुलंदशहर-हापुड़ में 8 पर पहुंचा कोरोना ग्राफ

10 दिन में बुलंदशहर-हापुड़ में 8 पर पहुंचा कोरोना ग्राफ

बुलंदशहर और हापुड़ जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ एक से बढ़कर आठ पर पहुंच गया...

10 दिन में बुलंदशहर-हापुड़ में 8 पर पहुंचा कोरोना ग्राफ
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 07 Apr 2020 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर और हापुड़ जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ एक से बढ़कर आठ पर पहुंच गया है। बुलंदशहर में 2 तब्लीगी जमाती सहित 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुलंदशहर में तो एक ही परिवार के तीनों केस हैं। जबकि हापुड़ में एक विदेशी जमाती सहित 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बुलंदशहर में करीब 3032 और हापुड़ में वर्तमान में करीब 2400 लोग क्वारंटाइन हैं। नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करने वाला बुलंदशहर के सिकंदराबाद के गांव का युवक सबसे पहले संक्रमित हुआ। 29 मार्च को उसकी रिपोर्ट आई तो जिले में पहला मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में संक्रमित युवक की की मां और पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। 6 अप्रैल को दिल्ली मरकज से जुड़े मालेगांव नासिक, महाराष्ट्र के निवासी 2 तबलीगी जमाती पॉजिटिव पाए गए। यह जहांगीराबाद क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे। इस प्रकार बुलंदशहर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। बुलंदशहर जनपद में निगरानी की 8 लोगों से शुरुआत हुई थी। मंगलवार तक जिले में 110 लोगों की निगरानी हो रही है। जबकि 3032 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। बुलंशहर जिले से जमातियों समेत कुल 99 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। हापुड़ में 3 केस मिले, 2400 होम क्वारंटाइनहापुड़ जनपद की बात करें तो वहां पर पहला कोरोना संक्रमित मरीज 1 अप्रैल को मिला। जबकि इसके तीन दिन बाद 4 अप्रैल को 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस प्रकार एक विदेशी जमाती समेत कुल 3 कोरोना संक्रमित मरीज हापड़ में मिले हैं। ये सभी जमाती हैं। जनपद से 71 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 40 आईसोलेशन में हैं, जबकि 126 को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। 2400 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अधिकारी पूरी तरह अलर्ट बुलंदशहर डीएम रविन्द्र कुमार और हापुड़ डीएम अदिति सिंह का दावा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी घरों में रहें तभी इससे बचाव संभव है।बुलंदशहर जनपद कोरोना ग्राफ 29 मार्च तक1 पॉजिटिव115 निगरानी5 नेगेटिव30 मार्च पॉजिटिव आए परिवार समेत दोस्तों के 15 सैंपल भेजे1 अप्रैल 2, पॉजिटिव11 की रिपोर्ट नेगेटिवकुल संख्या पॉजिटिव 3 2 अप्रैल 40 सैंपल भेजे 2 नेगेटिव---4 अप्रैल को 20 सैंपलअब, 60, सेंपल4 गांव सील17 हजार ग्रामीणों का चेकअप5 आइसोलेशन में रखे गए 115 होम क्वारंटाइन 3032 क्वारंटइन सेंटर में रखे हैं --------------------------------------हापुड़ जनपद कोरोना ग्राफ30 मार्च तक10 सेंपलसब निगेटिव31 मार्च थाईलैंड के 4 जमातियों का सेंपल1 अप्रैल 1, पॉजिटिव4 अप्रैल 2 पॉजिटिव--कुल संख्या 3 34 सेंपलअब, 71, सेंपल10, गांव सील2 तहसील35 हजार ग्रामीणों का चेकअप40 आइसोलेशन 126 डिस्ट्रिक क्वारंटाइन2400 होम क्वारंटाइन ----------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें