कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, नगर में निकाला पैदल मार्च
Bulandsehar News - कांग्रेसियों ने मंगलवार को जिला कार्यालय से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस...

कांग्रेसियों ने मंगलवार को जिला कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी जिला कार्यालय पर इकट्ठा हुए, जहां से अंसारी चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है। वरिष्ठ नेता नरेंद्र चौधरी, शिवराम बाल्मिकी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने कहा कि बाबा साहब ने समानता, समता और कानूनी संवैधानिक अधिकार देकर प्रत्येक भारतीय को सशक्त किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, आशु कुरैशी, प्रभारी सचिव पंकज तेजानिया, पौरुष शर्मा, आशु कुरैशी, हर्षवर्धन वाल्मिकी, ज्ञानेंद्र राघव, प्रज्ञा गौड़, विमलेश वाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।