Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsChaos at Khurja Junction as Kumbh Mela Special Train to Delhi Canceled

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के रद होने पर यात्रियों का हंगामा

Bulandsehar News - प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुर्जा जंक्शन पर रद कर दी गई। यात्री हंगामा करने लगे और कई लोग बसों से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रेलवे ने अन्य ट्रेनों से यात्रियों को दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 27 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के रद होने पर यात्रियों का हंगामा

प्रयागराज से चलकर दिल्ली जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रद कर दी गई। जिसके चलते यात्रियों ने हंगामा किया। करीब दो घंटे बाद रेलवे अधिकारियों की ओर से अन्य ट्रेनों में यात्रियों को बैठाकर दिल्ली की ओर रवाना किया गया। प्रयागराज से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रविवार की रात 10:40 बजे दिल्ली की ओर रवाना हुई। सोमवार की सुबह करीब दस बजे खुर्जा जंक्शन पर पहुंची। जहां पर ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर यात्री भड़क गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। कई यात्री परेशान होकर बसों के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं, कई यात्रियों ने स्टेशन पर रुककर टिकट वापसी की मांग की। करीब दो घंटे बाद अन्य ट्रेनों के जरिए यात्रियों को दिल्ली की ओर रवाना किया। आरपीएफ खुर्जा प्रभारी एनएल मीणा ने बताया कि रेलवे के आलाधिकारियों के आदेश पर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम सख्त रहे। यात्रियों को अन्य ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें