ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरचार दिन बाद यस बैंक में कैश का हुआ लेनदेन

चार दिन बाद यस बैंक में कैश का हुआ लेनदेन

संकट में फॅसे यस बैंक के खातेधारकों को गुरुवार को राहत भरी खबर रही।

चार दिन बाद यस बैंक में कैश का हुआ लेनदेन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 12 Mar 2020 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

संकट में फॅसे यस बैंक के खातेधारकों को गुरुवार को राहत भरी खबर रही। चार दिन बाद खातेदारो ने बैंक में कैश का लेनदेन किया। हालांकि बैंक में आरटीजीएस तथा एनईएफटी सहित अन्य बैंकिंग कार्यो पर अग्रिम आदेश तक रोक लगी होने से ग्राहकों को राहत नहीं मिल पाई है। बैंक का एटीएम भी कैशलेस होने के बाद शोपीस बना हुआ है । बैंक के एटीएम कार्ड धारक अन्य बैंक के एटीएम पर भी चक्कर लगाते रहे। चार दिन बाद गुरुवार को बैंक खुलने के बाद कैश निकालने तथा बैंकिंग कार्य करने वालों ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। बैंक में गैस का लेनदेन तो हुआ मगर आरबीआई के आदेश अनुसार ना तो एनईएफटी हो सकी ना ही आरटीजीएस और ना ही किसी प्रकार का बैंकिंग कार्य हो सका जिसके चलते ग्राहकों में काफी मायूसी नजर आई। वही एटीएम भी कैशलेस रहा और शोपीस बनकर बैंक की शोभा बढ़ाता रहा। एटीएम कार्ड धारक भी अन्य बैंकों के एटीएम पर चक्कर लगाते रहे। कोट:-गुरुवार को नियमानुसार कैश का लेनदेन हुआ। एटीएम तथा एनईएफटी व आरटीजीएस सोमवार तक चालू होने की पूरी उम्मीद है। ऋषि राज, शाखा प्रबंधक डिबाई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें