किशोरी को अगवा करने में चार के खिलाफ मामला दर्ज
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला से चार युवकों द्वारा किशोरी को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 01 Nov 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला से चार युवकों द्वारा किशोरी को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के गुलावठी रोड मोहल्ला स्थित निवासी ने बताया कि चार युवक उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बीती रात करीब 11 बजे बहला-फुसलाकर ले गए। उसने पुत्री की तलाश सभी स्थानों पर की। लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुऐ आरोपी नितेश, हितेश ,हिमांशु और बेचन मंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
