ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरलिंग परीक्षण के मामले में डॉक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लिंग परीक्षण के मामले में डॉक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नगर क्षेत्र में ईदगाह रोड पर रामा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का खुलासा होने पर नगर कोतवाली में चिकित्सक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई...

लिंग परीक्षण के मामले में डॉक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 23 Oct 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र में ईदगाह रोड पर रामा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का खुलासा होने पर नगर कोतवाली में चिकित्सक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें चिकित्सक के पास से छापे के लिए दिए गए रुपयों में से 14 हजार रुपये बरामद होने की भी बात कही गई है। नगर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, आरोपी डॉक्टर ने झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली में हरियाणा के पलवल के डिप्टी सीएस एवं पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा.संजय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सिविल सर्जन पलवल के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जो भ्रूण लिंग की जांच की शिकायत हेतु बुलंदशहर पहुंची। टीम ने मिथ्या ग्राहक के रूप में पलवल के प्रकाश विहार निवासी रेनू पत्नी विवेक को एक अन्य गवाह गुड़िया के साथ भेजा। दोनों गवाहों को 25 हजार रुपये दिए गए। सभी नोटों के नंबर टीम द्वारा पहले ही नोट कर लिए गए। टीम ने गवाह गुड़िया एवं रेनू को खुर्जा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया और कुछ दूरी पर रहकर उनका पीछा करने लगे। कुछ देर बाद एक आरोपी महिला अनिता आई और गवाह गुड़िया एवं रेनू अपने साथ रिक्शा में बैठाकर ईदगाह रोड स्थित रामा हॉस्पिटल ले गई। आरोप है कि वहां आरोपी अनिता ने 25000 रुपये ले लिए। रेनू को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अस्पताल के अंदर ले गई। कुछ देर बाद रेनू ने बाहर आकर टीम को इशारा कर बुला लिया। टीम ने अस्पताल के अंदर जाकर गर्भ में लड़का होने के बारे में बताने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसकी पहचान चिकित्सक डा.जितेंद्र मित्तल के रूप में हुई। चिकित्सक जितेंद्र मित्तल की दराज से 14 हजार रुपये बरामद किए, जिसके नंबर टीम द्वारा पहले ही नोट किए गए थे। शेष 11 हजार रुपये बरामद नहीं किए जा सके। गवाह रेनू ने टीम को बताया कि 25 हजार रुपये आरोपी अनिता ने हॉस्पिटल में स्वीपर का काम करने वाली महिला मीना निवासी एग्रीकल्चर स्कूल बुलंदशहर को दे दिए थे। आरोपी मीना ही उसे चिकित्सक के कमरे में ले गई और आरोपी चिकित्सक को रुपये दिए थे। नगर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अल्ट्रासाउंड मशीन की हार्ड डिस्क की होगी जांचबुलंदशहर। रामा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का खुलासा होने के बाद उसमें कई दिनों से लिंग परीक्षण किए जाने की आशंका है। ऐसे में टीम के नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस को दी तहरीर में मांग की गई है कि अल्ट्रासाउंड मशीन की हार्ड डिस्क की निर्माता कंपनी के इंजीनियर से जांच कराई जाए, ताकि यह पता चल सके कि इन मशीनों के द्वारा कितने गैर कानूनी भू्रण लिंग की जांच की गई है? मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें