कार ट्रक में घुसी, पांच घायल
दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित रतनपुर चौक निवासी कासिम शनिवार दोपहर अपनी ईको कार में परिवार के साथ क्षेत्र के गांव क्रियावली में अपने रिश्तेदार के यहां...
दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित रतनपुर चौक निवासी कासिम शनिवार दोपहर अपनी ईको कार में परिवार के साथ क्षेत्र के गांव क्रियावली में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। कार में कुल छह लोग सवार थे। जैसे ही वह गाजियाबाद-अलीगढ़ हाइवे पर देहात थाने के निकट पहुंचा, तभी आगे चल रहा ट्रक अचानक रूक गया। कासिम कार को नियंत्रित नहीं कर सका।
जिस कारण कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। इसकी चपेट में आकर कासिम, हाजरा पत्नी गुलशेर, मासूम हसन और नईम घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने मासूम हसन (8)की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।