ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरभाकियू पदाधिकारियों की कार बुग्गी से टकराकर पलटी, आठ घायल

भाकियू पदाधिकारियों की कार बुग्गी से टकराकर पलटी, आठ घायल

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सूरजपुर टीकरी मोड़ पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों से भरी कार भैंसा बुग्गी से टकराकर सड़क पर पलट...

भाकियू पदाधिकारियों की कार बुग्गी से टकराकर पलटी, आठ घायल
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 07 Jun 2019 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सूरजपुर टीकरी मोड़ पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों से भरी कार भैंसा बुग्गी से टकराकर सड़क पर पलट गई। कार पलटने से जिला महासचिव समेत आठ पदाधिकारी घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। जिसमें दो पदाधिकारियों की हालत गंभीर बताई है।बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के गांव गिनौरा निवासी भाकियू जिला महासचिव शैलेन्द्र सिंह शुक्रवार को कार द्वारा अपने पदाधिकारियों की टीम के साथ बुलंदशहर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जा रहे थे। औरंगाबाद पहुंचने पर गांव सूरजपुर टीकरी मोड़ पर कार की भैंसा बुग्गी से टकराकर पलट गई। जिसमें कार सवार जिला महासचिव शैलेन्द सिंह, अक्षय कुमार, अमित गुर्जर, सुनील कुमार, राजकुमार सिंह, शिवकुमार, कंछिद सिंह, रवि उर्फ भोले घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा। घायलों में जिला महासचिव शैलेन्द्र और अमित गुर्जर की हालत गंभीर बताई है। चिकित्सकों ने कुछ घायलों का उपचार करने के उन्हें घर भेज दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि हिरासत में लिये गये किसान को छुड़वा दिया गया है। किसान के खिलाफ हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। जबकि नवनियुक्त इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि किसान के खिलाफ तहरीर आई है। किसान को हिरासत में ले लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें