दो करोड़ से दो बिजली घरों की बढ़ाई जाएगी क्षमता
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के दो बिजली घरों की क्षमता बढ़ाकर दोगुनी की जाएगी, जिसमें करीब दो करोड़ की लागत आएगी। बिजली घरों की क्षमता बढ़ने से...
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के दो बिजली घरों की क्षमता बढ़ाकर दोगुनी की जाएगी, जिसमें करीब दो करोड़ की लागत आएगी। बिजली घरों की क्षमता बढ़ने से उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
एसडीओ कृष्णा कौशिक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोपालपुर और आईपीएल बिजलीघर की क्षमता पांच एमवीए से बढ़ाकर दस एमवीए की जाएगी। जिसके लिए प्रस्ताव पास हो चुका है। दोनों बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने का कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। बताया कि दोनों उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा। गोपालपुर बिजली से छोटी बड़ी करीब 150 औद्योगिक इकाइयां जुड़ी हुई है। वही गोपालपुर का आबादी क्षेत्र भी बिजली घर से जुड़ा हुआ है। वही आईपीएल बिजली घर से छोटी, बड़ी करीब 50 औद्योगिक इकाइयां जुड़ी हुई है। बिजली घरों की क्षमता बढ़ने से उद्यमियों को लो वोल्टेज, अघोषित विद्युत कटौती से राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।