उपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र को 5 जोन और 53 सेक्टर में बांटा
उपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र को 5 जोन और 53 सेक्टर में बांटाउपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र को 5 जोन और 53 सेक्टर में बांटाउपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र को 5...

बुलंदशहर। संवाददाता
सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ चुकी है। आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान के लिए की गई तैयारियों के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी ने तमाम जानकारी दी।
रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराए जाने की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र को 53 सेक्टर और 5 जोन में बांटा गया है। यहां जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनाव में 3.88 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें पुरुष 2.06 लाख तथा महिला 1.82 लाख मतदाता हैं। बूथों के बारे में उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 203 मतदान केन्द्र तथा 579 मतदेय स्थल हैं। क्रिटिकल और वल्नरेबिल मतदान केन्द्र 20 तथा मतदेय स्थल 69 हैं।
उन्होंने बताया कि पर्दानशीं 88 मतदान केन्द्र और 203 मतदेय स्थलों पर महिला कर्मियों की तैनाती की गई है। जिससे किसी प्रकार की परेशानी सामने न आए। बताया कि 5 मॉडल तथा एक पिंक बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता, स्टेटिक निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन आदि टीमें अपना कार्य कर रही हैं। बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के 5322 तथा दिव्यांग 1891 मतदाता हैं। पोस्टल बैलेट से 3485 वोट डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा है। 97.50 पचियों का वितरण हो चुका है। 388508 मतदाताओं के सापेक्ष 378798 मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक टीमों ने 3369300 रुपये की धनराशि जब्त की है। इसके अलावा 3460 लीटर देसी और 163 लीटर अंग्रेजी शराब को भी जब्त किया गया है।
