Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Weather Update Rain Brings Relief But Causes Flooding
बुलंदशहर : रिमझिम बारिश से गर्मी में राहत, जलभराव-कीचड़ से आफत

बुलंदशहर : रिमझिम बारिश से गर्मी में राहत, जलभराव-कीचड़ से आफत

संक्षेप: Bulandsehar News - बुलंदशहर में मौसम ने करवट बदली है। सोमवार से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। लेकिन जलभराव और कीचड़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है, और किसानों...

Tue, 7 Oct 2025 11:12 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहर
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सोमवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा। जिले में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं, जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक मुख्य सड़कों और गली-मोहल्लों में जलभराव हो गया जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है। लाइनों में फॉल्ट तो कहीं ब्रेकडाउन के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। वहीं, बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि खेतों में इन दिनों धान की फसल कटी हुई पड़ी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन तक बारिश का मौसम बना रहेगा। तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।