बुलंदशहर : जिंदगी की जंग हार गई लावारिस नवजात बच्ची
जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव में लावारिस हालात में मिली नवजात बच्ची मेरठ में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गई। बुधवार को नवजात बच्ची...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 25 Aug 2022 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें
जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव में लावारिस हालात में मिली नवजात बच्ची मेरठ में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गई। बुधवार को नवजात बच्ची जहांगीराबाद के एक गांव में बने कोल्ड स्टोर के समीप लावारिस हालत में गड्ढे में पड़ी मिली थी। ग्रामीणों ने बच्ची को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। केंद्र पर मौजूद चिकित्सकों ने स्थानीय उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा। वहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। जहांगीराबाद नगर अस्पताल प्रभारी आशीष मुदगल ने बताया कि बच्ची ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
