ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबुलंदशहर : बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्योरा

बुलंदशहर : बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्योरा

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रस्तावित 51 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर शासन स्तर से प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपर...

बुलंदशहर : बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्योरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 01 Nov 2022 11:05 AM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रस्तावित 51 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर शासन स्तर से प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपर मुख्य सचिव ने बीएसए को आदेश जारी कर जिले से शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा तलब किया है।

राज्य सरकार द्वारा विशेष स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा रहा है। हाल ही में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 51 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है और इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। भर्ती में तेजी लाने के लिए सभी जिले के बीएसए को आदेश जारी कर वहां से रिक्त पदों का ब्योरा तलब कर लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि शासन के आदेश आने के बाद 16 ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए उनसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट शासन को भेजनी है। बताया जा रहा है कि जिले में करीब 800 से अधिक पद शिक्षकों के रिक्त चल रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर विभाग को शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण भरना है, जल्द इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े