Bulandshahr Police Encounter with Inter-State Robbers One Injured Three Arrested बुलंदशहर : अंतरराज्यीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Police Encounter with Inter-State Robbers One Injured Three Arrested

बुलंदशहर : अंतरराज्यीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Bulandsehar News - बुलंदशहर में सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के साथ मुठभेड़ की। एक लुटेरा घायल हुआ और तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लूट के आभूषण, नकदी, और हथियार बरामद किए। लुटेरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 6 July 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : अंतरराज्यीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की अंतरराज्यीय लुटेरों से शनिवार की रात मुठभेड़ हो गई। इसमें एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल लुटेरे समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम नयागांव कट के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी, तभी हाईवे एनएच-34 की ओर से दो बाइक पर तीन लुटेरे आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं रुके और संतपुरा नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर घेराबंदी की गई।

इस पर पुलिस से घिरता देख लुटेरे द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उसके दो अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया गया। सीओ ने बताया कि लुटेरों की पहचान अब्दुल उर्फ शारिक, राशिद उर्फ दंगल, अल्ताफ निवासी ग्राम नगला गोविंदपुर ककोड़ जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के आभूषण, 37 हजार की नकदी, तीन तमंचा, कारतूस, तांबे का तार और 2 बाइक बरामद हुई। लुटेरों द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ व अन्य जनपदों में लूट की घटनाएं की गई हैं। सिकंदराबाद क्षेत्रान्तर्गत चोरी व लूट की विभिन्न घटनाएं की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।