ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबुलंदशहर : प्रधानमंत्री ने किया रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का ऑनलाइन उद्घाटन

बुलंदशहर : प्रधानमंत्री ने किया रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का ऑनलाइन उद्घाटन

बुलंदशहर। हिन्दुस्तान टीम खुर्जा क्षेत्र के न्यू खुर्जा जंक्शन पर खुर्जा से भाऊपुर...

बुलंदशहर : प्रधानमंत्री ने किया रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का ऑनलाइन उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 29 Dec 2020 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। हिन्दुस्तान टीम

खुर्जा क्षेत्र के न्यू खुर्जा जंक्शन पर खुर्जा से भाऊपुर तक 351 किलोमीटर लंबे रेलवे फ्रेट कॉरीडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा।

उद्घाटन के बाद खुर्जा से माल लादकर पहली मालगाड़ी रवाना हुई। मंगलवार सुबह न्यू खुर्जा जंक्शन पर रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित कर फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया। ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी विचार रखे। उन्होंने रेलवे फ्रेट कॉरिडोर को आम जनता के साथ व्यापारियों, उद्यमियों को लाभ पहुंचाने वाला बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खुर्जा की पोटली उद्योग को रेलवे फ्रेट कॉरिडोर से विशेष लाभ मिलेगा। गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, जिले के विधायक संजय शर्मा, विजेंद्र सिंह, देवेंद्र लोधी, अनीता लोधी राजपूत, विमला सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया सहित गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। अतिथियों ने भी संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ी को रवाना किया। मालगाड़ी खुर्जा जंक्शन से 11:22 बजे भाऊपुर के लिए रवाना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें