स्कूल में बन रहे नए अवैध निर्माण को किया सील
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने खुर्जा के एनआर स्कूल में बन रहे नए अवैध निर्माण को सील किया। अन्य लोगों से मानचित्र स्वीकृति के बिना निर्माण नहीं करने की अपील की गई है।
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की टीम ने खुर्जा के जेवर रोड स्थित एनआर स्कूल में बन रहे नए अवैध निर्माण को सील किया। साथ ही अन्य लोगों से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण नहीं करने की अपील की है। खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचिव केके बंसल ने बताया कि प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर के निर्देशन में खुर्जा विकास क्षेत्रान्तर्गत टीम ने जंक्शन रोड स्थित एनआर स्कूल में लगभग 800 वर्गगज क्षेत्रफल में किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। एसएमजेईसी कालेज में भी टीम एक भवन को सील करने के लिए पहुंची। जिसके संबंध में कालेज के छात्रों को जानकारी हुई। गुस्साए छात्रों ने विरोध जाहिर कर दिया। जिसके बाद टीम वापस आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।