बुलंदशहर : ट्रांसफार्मर फुंकने से दशहरा की बिजली गुल
दशहरा गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण पिछले सात दिन से बिजली गुल है। शिकायत के बाद भी अधिकारी बेखबर बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में विभाग के...

दशहरा गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण पिछले सात दिन से बिजली गुल है। शिकायत के बाद भी अधिकारी बेखबर बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ गुस्सा है। शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
अरनियां बिजलीघर से जुड़े गांव दशहरा का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व फुंक गया था, जिससे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हुए हैं। इनवर्टर, मोबाइल डाउन हो गए हैं। रात में अंधेरा होने की वजह से ग्रामीणों को चोरों का डर सता रहा है। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर के फुंके होने की शिकायत कई बार की, लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर गांव में नहीं भेजा गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गांव में क्षमता से कम का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। ग्रामीणों का कहना कि शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की है। अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आंदोलन किया जाएगा, साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो गांव के सभी उपभोक्ताओं एक साथ होकर अपने-अपने बिजली कनेक्शन कटवा देंगे।
