बुलंदशहर : अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
अहार क्षेत्र स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा...
बुलंदशहर। अहार क्षेत्र स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर दान पुण्य भी किया। कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया।
रविवार को सावन मास की अमावस्या के अवसर पर अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। घाट पर पहुंचकर उन्होंने गंगा स्नान किया और अपने पितरों को तर्पण भी किया। आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूरदराज से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर जरुरतमंदों को दान पुण्य भी किया और अवंतिका देवी मंदिर व सिद्ध बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उधर, गंगा के बढ़े हुए जलस्तर के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।