ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरप्रवेश को बीएससी व बीकॉम पसंद, सीटों का टोटा

प्रवेश को बीएससी व बीकॉम पसंद, सीटों का टोटा

प्रवेश को बीएससी व बीकॉम पसंद, सीटों का टोटा

प्रवेश को बीएससी व बीकॉम पसंद, सीटों का टोटा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 27 Jul 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में यूजी के प्रवेश को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों का रूझान विज्ञान वर्ग व बीकॉम में ज्यादा है। बीएससी एग्रीकल्चर में छात्र प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। जिले में मात्र एक कॉलेज एग्रीकल्चर है और इसमें प्रवेश सबसे ज्यादा होते हैं। एडेड कॉलेजों में भी कम सीटें होने के कारण छात्र-छात्राओं को मायूसी हाथ लगेगी। मेरठ-सहारनपुर मंडल के डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष की सीटों पर प्रवेश के लिए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। हजारों छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन बीएससी यानि विज्ञान वर्ग में हुए हैं। इसके अलावा बीकॉम में भी छात्र-छात्राओं का रूझान ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिले से भी छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। मगर यहां पर 12 एडेड कॉलेज हैं और उनमें विज्ञान वर्ग की सीटें कम हैं। बताया गया कि बीएससी एग्रीकल्चर का अमर सिंह डिग्री कॉलेज लखावटी में है और इसमें 240 सीटें हैं। नगर के आईपी पीजी कॉलेज में भी विज्ञान वर्ग की ठीक-ठाक सीटें हैं और इसमें बीएससी तीन विषयों में होती हैं। जबकि अन्य एडेड कॉलेजों में सीटें काफी कम होने के कारण छात्र-छात्राओं के हाथ मायूसी लगेगी। जितने रजिस्ट्रेशन ज्यादा होंगे उतनी कटऑफ भी काफी हाई रहेगी। कॉलेजों में बीएससी और बीकॉम की सीटें तो भर जाती हैं, किंतु बीए की सीटें भरना काफी चुनौती साबित होता है। ---- सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में रूझान कम जिले में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की काफी भरमार है। कॉलेजों में बीएससी और बीकॉम की सीटें हैं। किंतु महंगी फीस को देखते हुए छात्र-छात्राएं इनसे किनारा कर लेते हैं। प्रत्येक वर्ष इन कॉलेजों में बीएससी की सीटें खाली रह जाती हैं। प्रोफेशनल कोर्स में भी छात्र-छात्राओं का रूझान रहता है, ऐसे में ये कॉलेज बीएससी बायोटेक में प्रवेश दिला देते हैं। --- कोट ... डिग्री कॉलेजों में अधिकतर छात्र-छात्राएं बीएससी में प्रवेश लेते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर की सभी सीटें प्रत्येक वर्ष फुल हो जाती हैं। महाविद्यालय में अभी 240 सीटें हैं। विवि रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही बीएससी की कटऑफ जारी करेगा। फिलहाल अभी छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। -डा.एसएन दूबे, प्राचार्य अमर सिंह डिग्री कॉलेज लखावटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें