संविलियन स्कूल से गायब मिले दो शिक्षक सस्पेंड, नोटिस जारी
Bulandsehar News - सोमवार को बीएसए ने अगौता ब्लॉक के नयागांव स्थित संविलियन स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिससे दो शिक्षकों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया और दो का वेतन रोकने के नोटिस...

सोमवार को बीएसए ने अगौता ब्लॉक के नयागांव स्थित संविलियन स्कूल का निरीक्षण किया तो उन्हें शिक्षक बिना बताए अनुपस्थित मिले। दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जबकि दो का वेतन रोक नोटिस जारी किए हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि सोमवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान सहायक अध्यापक सीमा चौहान, पूनम अग्रवाल, लाखन भारती बिना बताए अनुपस्थित मिले। विद्यालय में जब निरीक्षण किया गया तो कक्षों में गंदगी थी, बैंच टूटी मिली और काफी दिनों से साफ-सफाई नहीं कराई गई थी। इसके अलावा बच्चे इधर-उधर घूमते पाए गए। शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य नहीं कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम पायी गयी। मिड डे मील गुणवत्ता के अनुसार नहीं दिया जा रहा था। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नसीमुस्स्हर ने बताया कि ग्राम प्रधान अनीता देवी के द्वारा भोजन बनवाया जाता है। बीएसए ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नसीमुस्स्हर व शिक्षक लाखन भारती को सस्पेंड कर दिया है। अनुपस्थित दो शिक्षिकाओं का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शिक्षकों को 15 दिवस के भीतर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं। संबंधित बीईओ को भी निर्देश देते हुए उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।