Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBP and sugar diseases are occurring at a young age effect of food habits

कम उम्र में हो रही बीपी और शुगर की बीमारी, खान पान का असर

खान पान का असर युवाओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। आलम यह कि वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों लोगों को युवा अवस्था में हो रहीं हैं। जिनमे शुगर और...

कम उम्र में हो रही बीपी और शुगर की बीमारी, खान पान का असर
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 5 Aug 2024 06:00 PM
हमें फॉलो करें

खान पान का असर युवाओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। आलम यह कि वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों लोगों को युवा अवस्था में हो रहीं हैं। जिनमे शुगर और बीपी के मरीज हैं।

खुर्जा के जटिया अस्पताल में खुर्जा, पहासू, छ्तारी, अरनिया, जहांगीरपुर, खुर्जा देहात सहित विभिन्न स्थानों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल में लगभग 750 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिनमे से करीब 40 से अधिक युवा मरीज शुगर के आ रहे हैं। इसी प्रकार बीपी के करीब 10 युवा मरीज प्रतिदिन आते हैं। बीपी और शुगर जैसी बीमारियां वृद्धा अवस्था में अधिक होती हैं, लेकिन आजकल यह बीमारियां युवा अवस्था में हो रहीं हैं।

खान पान के चलते हो रहीं बीमारी

चिकित्सकों के अनुसार दिनचर्या में लोग खान पान गलत कर रहे हैं। जिसमें जंक फूड और फास्ट फूड का सेवन अधिक किया जा रहा है। जिसके चलते लोग युवा अवस्था में बीपी और शुगर के मरीज हो रहे हैं।

नशा करने से अधिक होती शुगर और बीपी की परेशानी

आज के समय में युवा नशे की आदत की गिरफ्त में अधिक आ रहे हैं। जिसमें शराब का सेवन करने और धूम्रपान करना अधिक है। जिसके चलते लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा हैं। चिकित्सकों के अनुसार धूम्रपान करने से शुगर और शराब का सेवन करने से बीपी की समस्या होती है।

कोट:-

खान पान के चलते शुगर और बीपी की बीमारी युवाओं को अधिक हो रही है। युवा फास्ट फूड का सेवन अधिक कर रहे हैं। जिसके चलते युवा अवस्था में बीपी और शुगर की बीमारी हो रहीं हैं।

-डॉ अनिल शर्मा, सीएमएस, जटिया अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें