ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसोलह सौ मीटर दौड़ में बोल्ट ने मारी बाजी

सोलह सौ मीटर दौड़ में बोल्ट ने मारी बाजी

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा जागृत करने के लिए गांव बगसरा में सोलह सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने...

सोलह सौ मीटर दौड़ में बोल्ट ने मारी बाजी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 01 Nov 2020 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अनूपशहर/संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा जागृत करने के लिए गांव बगसरा में सोलह सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया दौड़ में धावक बोल्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ग्रुप भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

रविवार को क्षेत्र के गांव बगसरा में सोलह सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। समाजसेवी दीपक शर्मा ने बताया कि दौड़ का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभाओं को निखारना और उनमें देश की भावना जागृत करना है। दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ध्रुव भारद्वाज ने फीता काटकर किया। दौड़ मे सेंगा जगतपुर के वोल्ट को प्रथम विजेता के रूप में इक्कीस सौ रुपये, गांव भैंसा पुर के आर जे को द्वितीय विजेता के रूप में 11 सो रुपए, गांव सितसोन के अजय गिरी को तृतीय विजेता के रूप में 500 सौ रुपयों का पुरस्कार तथा मेडल दिया गया। अन्य सभी 20 धावकों को भी पान पान रुपए की राशि के रूप में दिए गए समाजसेवी उमेश भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से युवाओं में छिपी प्रतिभा निखरती है, और उनका मनोबल बढ़ता है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े