ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबोर्ड परिक्षा आज नगर के तीन विद्यालयों को बनाया परीक्षा केन्द्र

बोर्ड परिक्षा आज नगर के तीन विद्यालयों को बनाया परीक्षा केन्द्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ओयोजित हाईस्कूल, इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नगर के तीन कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया...

बोर्ड परिक्षा आज नगर के तीन विद्यालयों को बनाया परीक्षा केन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 17 Feb 2020 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ओयोजित हाईस्कूल, इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नगर के तीन कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं जिसमें सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मंगलवार से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाए प्रारम्भ हो रही है। नगर के एलडीएवी इंटर कालेज, जीडीएवी कन्या इंटर कालेज, रामस्वरूप आर्य कन्या इंटर कालेज, को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जीडीएवी इंटर कालेज की प्राधानाचार्या सुषमा वर्मा ने बातया कि उनके कालेज में दौलतनगर, पचदेवरा, जिरौली, बगसरा, गरहरा केन्द्र बनाया है। रामस्वरूप आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या राजबाला शर्मा ने बताया कि विद्यालय में परदादा-परदादी इंटर कालेज, कान्ती प्रसाद प्रसाद विद्या मंदिर, भोपतपुर, एंचोरा, रामस्वरूप स्कूलों का परीक्षा केन्द्र बनाया है। एलडीएवी इंटर कालेज की केन्द्र व्यवस्थापक शशि बाला पंत ने बताया कि विद्यालय में एलडीएवी इंटर कालेज, पचदेवरा, तलवार के दो विद्यालय, मलकपुर, सोरला, एंचोरा, चहला, जिरौली, रौरा, गरहरा के विद्यालयोें को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक्स मजिस्ट्रोट उपस्थित रहेंगे तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट दौर पर रहकर जांच करते रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें