सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक लक्ष्मीराज सिंह समेत चार आरोपी कोर्ट में तलब
भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, हिमांशु मित्तल और दुष्यंत कुमार को 2018 में डीएम कॉलोनी की दीवार तोड़ने के मामले में 20 अगस्त को अदालत में तलब किया गया।
भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल समेत चार आरोपियों को अनूपशहर एमपी/एमएलए विशेष अदालत ने वर्ष 2018 में डीएम कॉलोनी की दीवार को तोड़ने के मामले में 20 अगस्त को अदालत में तलब किया। वादी अधिवक्ता रतेन्द्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर 2018 को सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल और ठेकेदार दुष्यंत कुमार द्वारा हथौड़े से डीएम कालोनी की दीवार तोड़े जाने का आरोप लगा था। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पवन कुमार द्वारा कोतवाली नगर बुलंदशहर में दंगा, बलवा, गाली गलौज करने, धमकी देने, मारपीट करने, सार्वजनिक सम्पत्ति को हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद तत्कालीन डीएम रोशन जैकब के निर्देश पर मुकदमा की कार्रवाई की गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने वीडियो उपलब्ध न होने का बहाना बनाकर विवेचना में रिपोर्ट लगा दी थी।
एमएपी/एमएलए विशेष अदालत के न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने वादी को उपस्थित होने का नोटिस देकर न्यायालय में बुलाया। वादी ने न्यायालय को बताया कि पहले बयान के बाद कोई बयान नहीं दिया है। अदालत ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर असंतोष प्रकट किया। अदालत ने सभी आरोपियों को आगामी 20 अगस्त को अदालत में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।