Bike Theft Caught on CCTV in Bulandshahr Police Finally Files Report बुलंदशहर: एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई बाइक चोरी की रिपोर्ट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBike Theft Caught on CCTV in Bulandshahr Police Finally Files Report

बुलंदशहर: एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई बाइक चोरी की रिपोर्ट

Bulandsehar News - बुलंदशहर के डीएम रोड पर एक चिकित्सक की क्लीनिक के बाहर से बाइक चुराने का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ। पीड़ित ने पहले पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में एसएसपी के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 8 Oct 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर: एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई बाइक चोरी की रिपोर्ट

बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में डीएम रोड स्थित एक चिकित्सक की क्लीनिक के बाहर से बाइक चुराता हुआ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद भी नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में खुर्जा नगर के नेहरूपुर क्षेत्र निवासी कुलदीप पुत्र राम कृपाल ने तहरीर देकर बताया कि वह 26 सितंबर को चचेरे भाई की बड़ा मोहल्ला स्थित ससुराल गया था। इसके बाद अपने भाई के साले के साथ डीएम रोड गया, जहां उसने अपनी बाइक एक चिकित्सक की क्लीनिक के पास खड़ी की थी।

उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक चुरा ली। उक्त बाइक को अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी रात घटना की तहरीर कोतवाली में दी थी, किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। ऐसे में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। अब नगर पुलिस ने मामले में एसएसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।