ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरभारत स्टेज-6 वाहनों से कम होगा प्रदूषण

भारत स्टेज-6 वाहनों से कम होगा प्रदूषण

अब कार और बाइक चलाना थोड़ा महंगा हो सकता है

भारत स्टेज-6 वाहनों से कम होगा प्रदूषण
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 24 Feb 2020 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अब कार और बाइक चलाना थोड़ा महंगा हो सकता है, क्योंकि प्रदूषण को कम करने के लिए बीएस-6 वाहन लांच किये जा रहे हैं। जो बीएस-4 की तुलना में महंगे हैं। एक अप्रैल से शोरूमों पर बिकने वाले इन वाहनों में धुएं को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल भी बीएस-6 डलेगा। एनसीआर क्षेत्रों में बीते काफी समय से प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदूषण को बढ़ाने में वाहनों की भी अहम भूमिका रहती है। इसलिए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अब बीएस-6 (भारत स्टेज-6) वाहन तैयार किये हैं जो प्रदूषण को कम करेंगे। बीएस-6 मॉडल कार और बाइक लांच कर दिये गये हैं। एक अप्रैल के बाद जिले के शोरूमों पर बीएस-6 वाहन ही बिक्री होंगे। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बीएस-4 वाहनों की सप्लाई बंद कर दी है। शहर के डीलरों का कहना है कि बीएस-4 के मुकाबले बीएस-6 वाहन काफी महंगे हैं। बाइक में पहले और अब 10 हजार रुपये का अंतर है। वहीं कार भी करीब 50 हजार रुपये तक महंगी हो गई हैं। - डीजल-पेट्रोल भी होगा अलगबीएस-6 वाहनों का डीजल-पेट्रोल भी अलग होगा। शहर के पेट्रोल पंपों पर बीएस-6 वाहनों के लिए पेट्रोल पहुंच गया है। यह पेट्रोल पंप बीएस-6 ही पेट्रोल बिक्री कर रहे हैं। नये तरह के डीजल और पेट्रोल से प्रदूषण कम होगा। - डीजल टैंक को पानी से बचाना जरूरीबीएस-6 कार के डीजल टैंक को पानी जाने से बचाना होगा। बताया गया है कि यदि टैंक में पानी जाता है तो डीजल भी पानी बन जाएगा। इससे कार के इंजन को भी नुकसान पहुंचेगा।- सेहत भी बचाएंगे बीएस-6 वाहनबीएस-4 वाहनों से निकलने वाला धुआं सेहत बिगाड़ता है, लेकिन बीएस-6 वाहनों से आंख, नाक, फेफड़े में इंफेक्शन कम होंगे। बीएस-6 वाहनों का इंजन और इनके लिए तैयार खास पेट्रोल-डीजल से पीएम (पर्टिकुलेट मेटर) 85 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे। इससे सेहत बची रहेगी।प्रदूषण ऐसे होगा कम------- बीएस-6 वाहनों में सल्फर की मात्रा करीब पांच प्रतिशत तक घटाई है।- सल्फर कम होने से प्रदूषण कम होगा।- सल्फर कम होने से पेट्रोल से 30 प्रतिशत और डीजल से 85 प्रतिशत तक प्रदूषण कम होगा। - वाहनों में लगे एमीशन कंट्रोल सिस्टम और सल्फर कम होने से नाइट्रोजन ऑक्साइड कम होगा।- प्रदूषण कम होने से गाड़ियों की लाइफ और माइलेज बढ़ जाएगा।कोट-बीएस-6 वाहनों की बिक्री शुरु हो गई। बीएस-4 वाहनों की सप्लाई बंद हो गई है। जो वाहन बचे हैं जल्द बिक्री हो जाएंगे। बीएस-6 बाइक 8-10 हजार रुपये महंगी है। बीएस-4 में बीएस-6 पेट्रोल डल जाएगा, लेकिन इसमें बीएस-4 का पेट्रोल नहीं डल सकेगा।- अंकुर यादव, संचालक, दुर्गा मोटर्स पेट्रोल पंपों पर बीएस-6 पेट्रोल आना शुरु हो गया है। अधिकांश पेट्रोल पंपों पर यही बिक्री हो रहा है। इससे प्रदूषण कम होगा। - खुर्शीद बर्नी, संचालक हिमालय पेट्रोल पंपइन वाहनों का इंजन प्रदूषण को कम करने के आधार पर ही तैयार किया गया है। इन वाहनों से काफी हद तक प्रदूषण कम होगा। एक अप्रैल से बीएस-6 वाहन ही बिक्री होंगे।- मोहम्मद कय्यूम, एआरटीओ प्रशासन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें