ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरभाकियू ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

भाकियू ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

नगर के शिव मंदिर मार्ग पर जलभराव और पीएम आवास योजना के तहत बनाये जा रहे मकानों में की जा रही धांधलीबाजी की समस्या को लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन...

भाकियू ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 07 Mar 2020 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के शिव मंदिर मार्ग पर जलभराव और पीएम आवास योजना के तहत बनाये जा रहे मकानों में की जा रही धांधलीबाजी की समस्या को लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू ने 12 मार्च को नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। बाद में सभी पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत कर्मचारी को सौंपा। बता दें कि मंदिर पर जलभराव व मकान निर्माण में अवैध रूप से दलालों द्वारा रिश्वत लिये जाने को लेकर शनिवार को भाकियू पदाधिकारी एकत्रित होकर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचे। वहां पदाधिकारियों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये। आयोजित धरने में भाकियू मंडल उपाध्यक्ष विनोद कमांडर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत औरंगाबाद में मकान निर्माण के नाम पर कुछ सभासदों और दलालों द्वारा गरीबों से मोटी रकम वसूली जा रही है। जबकि पात्र लोग आज भी किराये के मकान लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उधर मकान निर्माण के लिये जीयोटैगिंग करने वाले सर्वेयर भी किसी से कम नहीं है। यह सब खेल नगर पंचायत प्रशासन के इशारे पर किया जा रहा है। उधर नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर मार्ग पर बारिश का गंदा पानी भरा पड़ा है। नगर पंचायत प्रशासन ने उस पानी को निकलवाने की अभी तक कोई सुध नहीं ली है। मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिये श्रद्धालुओं को उसी भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसी मार्ग पर दो स्कूल पड़ते हैं। स्कूली बच्चों को भी उसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। भाकियू पदाधिकारियों ने उक्त दोनों समस्याओं का समाधान होने पर 12 मार्च को नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। बाद में डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत कर्मचारी ओमदत्त गौतम को सौंपा। इस मौके पर रवि सैनी, हरिनारायण शर्मा, किरनपाल सिंह, हरवीर सिंह, वीरपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, विजयपाल सिंह, जोनी सिंह, विनोद गुर्जर, सतेन्द्र सिंह, शिवकुमार, मुकेश, प्रवीन कुमार, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें