भाकियू ने गौशाला बनवाने को डीएम को सौंपा ज्ञापन
तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से निजात के लिये क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में गौशाला...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 21 Jan 2023 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें
तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से निजात के लिये क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में गौशाला बनवाने की मांग की। इस दौरान किसानों ने कहा कि यदि समस्या मांग पूरी न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के रूप में एकत्र दजनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत और सचिव पर सही काम नहीं करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घुंघरू तोमर, देवेंद्र सिंह, जयकिशन सिंह, राधेश्याम, शम्भू राघव, आलोक शर्मा, बबलू राघव, जुगनू आदि मौजिद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
