ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबिजली समस्या को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

बिजली समस्या को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रही बिजली संबंधित परेशानियों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी...

बिजली समस्या को लेकर भाकियू का प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 12 Jul 2022 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रही बिजली संबंधित परेशानियों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित होकर खुर्जा खंड डिवीजन कार्यालय पर पहुंचे। जहां संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष बब्बन ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव सीकरी, भोगपुर, खबरा, बुढ़ैना, सीकरा, धराऊं आदि गांवों में लो वोल्टेज, बिजली कटौती, ओवरलोडिंग, जर्जर तार, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के चलते किसानों को काफी परेशानी हो रही है। धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। जिससे परेशान कार्यकर्ताओं ने बिजली संबंधित उक्त समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीओ मनोज कुमार ने पहुंचकर समस्याओं के जल्दी समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शौएब, सुदेश, विष्णू, तारिक, दीनदयाल, फईम, संतोष, तारिक, हरेंद्र, प्रेमवीर और हतेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े