बिजली समस्या को लेकर भाकियू का प्रदर्शन
खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रही बिजली संबंधित परेशानियों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी...

खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रही बिजली संबंधित परेशानियों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित होकर खुर्जा खंड डिवीजन कार्यालय पर पहुंचे। जहां संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष बब्बन ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव सीकरी, भोगपुर, खबरा, बुढ़ैना, सीकरा, धराऊं आदि गांवों में लो वोल्टेज, बिजली कटौती, ओवरलोडिंग, जर्जर तार, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के चलते किसानों को काफी परेशानी हो रही है। धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। जिससे परेशान कार्यकर्ताओं ने बिजली संबंधित उक्त समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीओ मनोज कुमार ने पहुंचकर समस्याओं के जल्दी समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शौएब, सुदेश, विष्णू, तारिक, दीनदयाल, फईम, संतोष, तारिक, हरेंद्र, प्रेमवीर और हतेंद्र आदि मौजूद रहे।
