ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरमहत्वपूर्ण---बीडीसी सदस्यों ने नहीं होने दी शपथ-पत्रों की जांच

महत्वपूर्ण---बीडीसी सदस्यों ने नहीं होने दी शपथ-पत्रों की जांच

अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्रों की जांच में बीडीसी सदस्यों हंगामा किया और शपथ पत्रों की जांच नहीं होने...

महत्वपूर्ण---बीडीसी सदस्यों ने नहीं होने दी शपथ-पत्रों की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 16 Jan 2018 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्रों की जांच में बीडीसी सदस्यों हंगामा किया और शपथ पत्रों की जांच नहीं होने दी। बीडीसी सदस्य अधिकारियों से बंधक बीडीसी सदस्यों को छुड़वाने की मांग कर रहे थे। विदित हो कि दानपुर ब्लॉक के 58 बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्र डीएम को सौंपे थे। मंगलवार को दानपुर ब्लॉक पर बीडीसी सदस्यों के शपथ पत्रों की जांच होनी थी। मंगलवार को अपर उपजिलाधिकारी ऋतु पुनिया ब्लॉक पर पहुंची थी, लेकिन बीडीसी सदस्यों ने शपथ पत्रों की जांच नहीं होने दी। केवल दो बीडीसी सदस्य की जांच के लिये उनके सामने पहुंचे। अन्य बीडीसी सदस्यों ने हंगामा करते हुए अधिकारियों से अपने बंधक बीडीसी सदस्यों को छुड़वाने की मांग की। मामला बढ़ता देख सभी बीडीसी सदस्यों को मजिस्ट्रेट ने घर भेज दिया। उन्होंने डीएम को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। बैठक से निकलने के बाद बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख विमलेश देवी ने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी उनके बीडीसी सदस्यों को छुड़वाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें