ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर धार्मिक स्थलों में 5 से अधिक के इकट्ठा होने पर पाबंदी

धार्मिक स्थलों में 5 से अधिक के इकट्ठा होने पर पाबंदी

धार्मिक स्थलों में 5 से अधिक के इकट्ठा होने पर पाबंदी

  धार्मिक स्थलों में 5 से अधिक के इकट्ठा होने पर पाबंदी
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 23 Jul 2020 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

चन्द्रदर्शन के अनुसार ईदुल जुहा का पर्व 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने आदेश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष कोविड-19 का विश्वव्यापी प्रकोप होने के परिपेक्ष्य में गृह मंत्रालय भारत सरार के आदेश के क्रम में मुख्य सचिव उप्र शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं। ईदुल जुहा को देखते हुए जुलाई माह में होने वाले जुमे की नमाज में लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए। कोरोना के चलते इसे स्थगित किया जाए। साथ ही धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल के अंदर एक बार में एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने पाएं। शासन के आदेश पर डीएम ने निर्देश दिए है कि जब तक कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं होता है, कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने अधीनस्थों को निर्देश दिए है कि शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का शत-प्रशित पालन सुनिश्चित करें। जनपद में कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें