बदायूं के युवक ने माता-पिता संग मिलकर किशोरी को किया अगवा
जिला बदायूं के एक युवक ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ग्यासपुर में अपनी ननिहाल में आई नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर...

बुलंदशहर। जिला बदायूं के एक युवक ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ग्यासपुर में अपनी ननिहाल में आई नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। पीड़ित पक्ष ने किशोरी को किसी साजिश के तहत अगवा करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात में बदायूं निवासी पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय पोती गांव ग्यासपुर स्थित अपनी ननिहाल में थी। 18 अक्तूबर को उसे सूचना मिली कि उसकी पोती को बदायूं के थाना सहसवान के गांव फतनपुर टप्पाबैली निवासी आकाश बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। इस पर वह आरोपी के घर पहुंची तो वह अपने माता-पिता के साथ गायब मिला। घर में ताला लगा हुआ था। पीड़िता ने आशंका जताई कि आरोपी ने अपने माता-पिता के साथ उसकी नाबालिग पोती को किसी योजना के तहत अगवा किया है। ऐसे में उसे अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग पोती की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। देहात पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी/आईपीएस सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
